रांची(RANCHI): अगर शनिवार 22 मार्च को आप घर बाहर निकलने वाले हैं और आपके पास खुद का व्हीकल नहीं है तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राजधानी रांची में एक भी ऑटो नहीं चलेगा. शाम 5 बजे के बाद से ही राजधानी में ऑटो चलने वाले हैं. दरअसल, रांची सीरमटोली फ्लाई ओवर के रैंप को ‘सरना स्थल’ के पास से हटाने की मांग को लेकर 22 मार्च को आदिवासी समुदायों द्वारा ‘सिरमटोली बचाओ मोर्चा’ बंद बुलाया गया है.
वहीं, इस बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रांची जिला प्रशासन ने इस बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठनों से शांतिपूर्ण तरीके से रांची बंद करने की अपील की है. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश भी दिए हैं की किसी भी परिस्थिति वाहन चालक या व्यवसायी वर्ग पर किसी तरह का दबाव या उनपर बल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. बंद के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि अशान्ति फैलाई जाती है तो प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
जिला प्रशासन ने कहा है कि विधानसभा सत्र व सेंट जेवियर्स कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में परीक्षा जैसी जरूरी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं. ऐसे में अगर बंद में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा छात्र, शिक्षण संस्थान या संस्थान के सदस्यों और आम जनता के आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न की जाती है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments