TNP DESK- बिहार में एक साइबेरियन हस्की डॉग हंगामा खड़ा करता ,उसके पहले ही वह मालिक के घर पहुंच गया. अगर नहीं पहुँचता तो बिहार में बढ़े अपराध सेइसे जरूर जोड़ कर देखा जाता. यह कुत्ता अभी खूब चर्चे में है. आखिर रहे भी क्यों नहीं ,कुत्ता विदेशी नस्ल का है, महंगा है. उसके मालिक बिहार के खगड़िया के सांसद है. दरअसल , लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता कहीं गुम हो गया था. लेकिन पुलिस ने दो दिनों में इसे खोज लिया.
भागलपुर में सांसद का घर है. जानकारी के अनुसार उन्होंने साइबेरियन हस्की डॉग पाल रखा है. जिसका देखभाल उनका छोटा भाई करता है. कुछ दिन पहले कुत्ता घर से गायब हो गया था. घर वालों ने कुत्ते की खोज के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. दरअसल, कुत्ता बहककर भागलपुर के इसाकचक थाना इलाके में पहुंच गया. जहां उसे एक व्यक्ति ने दो दिनों तक अपने घर में रखा. फिर दूसरे को दे दिया.
लेकिन जब कुत्ते के नस्ल का भेद खुल तो उसने ₹20,000 की डिमांड कर दी. इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. किसी ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचा दी. पुलिस मामले में हस्तक्षेप की और कुत्ते को अपने साथ ले गई. फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुत्ते का फोटो पोस्ट किया. जिसके बाद सांसद के भाई ने पुलिस को सूचना देकर सब बात बताई, फिर कुत्ते को अपने साथ ले गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments