टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऐसे तो ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती की जाती है. लेकिन कोई क्या करे जब रक्षक ही भक्षक बन जाए. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन से सामने आया है. ट्रेन में उस वक्त खलबली मच गई जब ट्रेन में अकेले सफर कर रही लड़की के साथ RPF के कांस्टेबल ने की ‘गंदी’ हरकत कर दी. ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने आरोप लगाया कि रात में सोते समय एक पुलिसकर्मी ने उसे गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद ट्रेन में खूब हंगामा हुआ.
वायरल वीडियो के अनुसार, 14 अगस्त की रात दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में एक लड़की अकेले सफर कर रही थी. महिला का आरोप है कि यात्रा के दौरान वह अपनी सीट पर सो गई, तभी एक आरपीएफ कांस्टेबल वहां आया और उसे छूने लगा.
नए भारत में महिलाएं कहीं भी नहीं सेफ हैं।।
— AmjadASR 🌍 (@AsrAmjad) August 22, 2025
14 अगस्त की रात दिल्ली से प्रयाग जाने वाली ट्रेन में एक लड़की अकेले सफर कर रही थी,
सफर के दौरान वह अपनी सीट पर सो गई तभी RPF का एक सिपाही #आशीष वहां पर आ गया और उसे लड़की को छूने लगा।
लड़की को जब सोते समय एहसास हुआ तो उसने आरपीएफ के… pic.twitter.com/kyOV0xUcTq
सोते हुए जैसे ही महिला को इसका एहसास हुआ, वह तुरंत अपनी सीट से उठी और आरपीएफ कांस्टेबल की हरकत देखकर उसे डांटने लगी. जिसके बाद कांस्टेबल बार-बार कान पकड़कर माफी मांगने लगा. महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है.
वीडियो में दिख रहा है कि रात का समय है और सभी लोग सीट पर सो रहे हैं. महिला पुलिसकर्मी से कहती है, 'तुमने मुझे कैसे छुआ? तुम महिलाओं की सुरक्षा के लिए नियुक्त हुए हो और तुम ऐसी हरकतें कर रहे हो.' पुलिसकर्मी बार-बार हाथ जोड़कर महिला को वीडियो बनाने से मना करता है और कहता है कि ऐसा न करे, वरना उसकी नौकरी चली जाएगी.
@drmncrald @RPF_INDIA plz confirm what happened there and this is a copy of the viral fb post. I want my railway to be free from these incidents. Plz look into this matter pic.twitter.com/QWHCaljnH6
— a civilised citizen (@civilised35155) August 20, 2025
वायरल वीडियो को X पर @AsrAmjad नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. महिला ने पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद @spgrpallahabad एसपी जीआरपी प्रयागराज ने जवाब देते हुए कहा, 'जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई चल रही है.'
Recent Comments