गढ़वा(Garhwa): अक्सर रेलयात्रा कर रहे यात्रियों से निवेदन किया जाता है कि चलती ट्रेन से न उतरे और न चढ़े. लेकिन फिर भी यात्रियों की कई लापरवाही का वीडियों निकल कर सामने आता है. इस हादसे में लोग अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं हाल के दिनों में रांची रेलवे स्टेशन से भी एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया था. जहां महिला चलती ट्रेन में चढने के दौरान गिर गई थी. लेकिन इस बीच आरपीएफ के द्वारा समय रहते उसे खींचकर उसकी जान बचा ली थी. ऐसा ही एक वीडियों डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां आरपीएफ जवान के फरिश्ता बनकर महिला और उसके बच्चे को मौत के मुंह से बचा लिया.
आरपीएफ जवानों ने दोनों को खींचकर किया बाहर
बीते सोमवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से एक वीडियो निकल कर सामने आया है. जहां प्लेटफार्म में पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. इस बीच जैसे ही ट्रेन खुली एक महिला अपने 8 साल के बच्चे के साथ चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस बीच महिला का पैर फिसला और जैसे ही महिला पटरी पर गिरने ही वाले थी, वैसे ही मौके पर वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने तुरंत दोनों को खींचकर बचा लिया. वहीं इस घटना के बाद आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को रोकवा कर महिला और उसके बच्चे को बिठा दिया था. महिला और उसके बच्चे की पहचान नहीं हो पाई.
महिला और बच्चे की नही हुई पहचान
आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने कहा कि महिला बच्चा के साथ ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गई. मौके पर वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने प्लेटफार्म के निचे गिरने से उन्हें बचा लिया. उन्होंने कहा कि महिला बहुत जल्दबाजी में थी उसे ट्रेन पकड़ कर जाना था. इस वजह से उससे कोई पूछताछ नहीं की जा सकी. हालांकि महिला और बच्चे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई हैं.
Recent Comments