मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बोचहां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन उस वक्त हंगामे में बदल गया जब दो संभावित उम्मीदवारों, पूर्व विधायक बेबी कुमारी और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी के समर्थक आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई. हालांकि मौजूद नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया है. 

मंच पर मौजूद थे दिग्गज नेता 
इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री रामसूरत राय समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. ऐसे में नेताओं की उपस्थिति के दौरान ही कार्यकर्ताओं के बीच झड़प से माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. 

कैसे हुआ विवाद 
मंच के नीचे बेबी कुमारी के समर्थक लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच गीता कुमारी के कुछ समर्थक भी सक्रिय हो गए और दोनों गुटों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई. 

बोचहां सीट पर सियासी दावेदारी 
बोचहां विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण लंबे समय से दिलचस्प रहे हैं. पूर्व मंत्री रमई राम इस क्षेत्र से करीब एक दर्जन बार विधायक रह चुके थे और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. उनके निधन के बाद उनकी बेटी गीता कुमारी को क्षेत्र में मजबूत दावेदार माना जा रहा है. दूसरी ओर, पूर्व विधायक बेबी कुमारी भी इस सीट से सक्रिय हैं और उनका समर्थक वर्ग काफी आक्रामक रुख में दिखा. 

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई इस झड़प ने पार्टी की अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि आगामी चुनाव में बोचहां सीट पर टिकट को लेकर टकराव और तेज़ हो सकता है.