रांची (RANCHI) : रांची जिले के पिस्का नगड़ी प्रखंड के सेम्बो गांव में जमीन की घेराबंदी किए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध किया. सभी ग्रामीणों का कहना था कि पहले मुआवजा मिले फिर जमीन की घेराबंदी हो. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान और ग्रामीणों के बीच मालूली झड़प भी हुई. मुआवजे के राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण घेराबंदी का विरोध कर रहे थे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
आपको बता दें कि सेम्बो गांव में 100 एकड़ जमीन है. इसी की घेराबंदी करने के लिए सीआरपीएफ के जवान पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलते ही सेम्बो के सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंचकर विरोध करने लगे. विरोध कर रहे ग्रामीणों को सीआरपीएफ के जवानों ने समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों और ग्रामीणों के बीच बहस होने लगी और धक्का-मुक्की के बाद ग्रामीणों ने काम रोक दिया. सीआरपीएफ के जवानों का कहना था कि वे चहारदीवारी नहीं कर रहे हैं सिर्फ सुरक्षा को लेकर घेराबंदी का काम कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल जाती इस जमीन पर कोई काम नहीं होगा. ग्रामीणों की ओर से हंगामा के बाद फिलहाल घेराबंदी का काम रोक दिया गया है.
Recent Comments