रांची(RANCHI):  झारखंड में JSSC CGL के रिजल्ट को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. पुलिस छात्रों पर लाठी और आंसू गैस के गोले बरसा रही है. लेकिन इन सब से सत्ता पक्ष के माननीय अनजान हैं. ऐसा लग रहा है कि मंत्री तो बन गए लेकिन उन्हें कुछ मालूम ही नहीं. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो उनके पास जवाब नहीं था. बिना कुछ बोले सीधे सदन के अंदर चले गए. इस बीच एक मंत्री जवाब देने को रुके तो उन्होंने भी घूम कर इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ दिया.

छात्रों की बात कोई सुनने नहीं पहुंचा 

दरअसल, मंगलवार को हजारीबाग में JSSC CGL के रिजल्ट को लेकर छात्रों का आंदोलन चल रहा था. सड़क को जाम कर दिया गया. लेकिन कोई उनकी बात सुनने को नहीं पहुंचा. ऐसे में हालात बिगड़ते गए और आखिर में लाठीचार्ज कर पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट लगी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इरफान अंसारी ने भाजपा पर ही आरोप मढ़ दिया

अब इस सवाल का जवाब जब विधानसभा में मंत्री जी से जानना चाहा तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं दिखा. गाड़ी से उतरते ही सीधे सदन के अंदर प्रवेश कर गए. इस बीच हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे और रुक कर मीडिया के सवाल को सुना. इस बीच जैसे ही JSSC CGL के अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के मामले पर सवाल पूछा गया तो इसे भी भाजपा की साजिश बता दिया. मंत्री यहीं नहीं रुके आगे बोलने लगे कि भाजपा वाले लोग बम चलवा देंगे. अब राज्य में सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की है. पुलिस भी राज्य सरकार के अधीन ही आती है. ऐसे में शायद मंत्री जी यह भूल गए हैं कि पुलिस तो उनकी ही बोलने के चक्कर में भाजपा पर ही आरोप मढ़ दिया.

रिपोर्ट: समीर हुसैन