टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज से सावन मास की शुरुआत हो चुकी है और भगवान शिव से जुड़ा यह महिना 9 अगस्त तक चलेगा. इस महीने में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है और झारखंड के प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम के अलावा भी कई मंदिरों में सावन के महीने में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में अगर आप राजधानी रांची या आस-पास के इलाकों में रहते हैं और इस बार सावन के महीने में देवघर नहीं जा पा रहे हैं तो रांची स्थित इन मंदिरों में जा जाकर विशेष पूजा का पुण्य आप कमा सकते हैं. आइए जानते हैं इन 3 विशेष मंदिरों के बारे में :
पहाड़ी मंदिर : राजधानी रांची के मध्य में बसा यह मंदिर पौराणिक मान्यताओं का समागम लिए कई दशकों से प्रसिद्ध है. सावन माह में यहाँ स्थित पहाड़ी बाबा या भगवान शिव की विशेष पूजा का बहुत महत्व माना गया है. मंदिर में करीबन 400 से ज्यादा सीढ़ियां हैं और सबसे ऊपर स्थित शिवालय में शिव की विशेष पूजा का महत्व है. साथ ही सावन के महीने में पहाड़ी मंदिर में लोग कांवर लेकर भी आते हैं.
सुरेश्वर महादेव मंदिर : रांची के चुटिया इलाके में स्थित इस मंदिर के प्रति भक्तों में विशेष मान्यता प्राप्त है. यहाँ मंदिर के ऊपर भी एक बड़ा सा शिवलिंग बनाया गया है जो राज्य का सबसे ऊंचा शिवालय है. स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में भी विशेष पूजा का प्रावधान है. यहाँ भी सावन के महीने में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है.
मर्सिल्ली पहाड़ : रांची के नामकुम इलाके में स्थित मर्सिल्ली पहाड़ पर शिव जी का यह मंदिर भक्तों में विशेष आस्था का प्रति है. इस मंदिर में भी सावन में भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है. साथ ही मंदिर के पास स्थित कुंड का भी खास महत्व माना गया है.
Recent Comments