टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उज्बेकिस्तान की राजधानी  समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2022 (SCO Summit 2022) की मीटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे. साथ ही एससीओ के शिखर सम्मेलन के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी  मुलाकात करेंगे.  इस मुलाकात पर भी सबकी निगाहें बनी हुई हैं. 

इन नेताओं से होगी मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव और अन्य नेताओं ने समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में एक सामूहिक तस्वीर के लिए पोज भी  दिया.

पुतिन से होगी पीएम मोदी की मुलाकात

बता दें कि समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2022 के दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ईरान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. समरकन्द में हो रही बैठक में मुख्य रूप से कारोबार, क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और क्षेत्रीय क्षेत्रीय सहयोग   मजबबूत करने जैसे महत्वपूर्ण  मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.