रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई.  सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने पक्ष रखा. ईडी की तरफ से अधिवक्ता एसवी राजू ने पक्ष रखा.

सीएम के वकील ने नहीं की थी कॉपी सबमिट 

बता दें कि शिवशंकर शर्मा ने मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ पीआइएल दर्ज किया है. जिसपर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. आज वर्चुअल माध्यम से सुनवाई की गई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि अमृतांस वत्स मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील हैं, उनके द्वारा कॉपी सबमिट नहीं की गई थी, जिसके कारण न्यायालय ने 30 जून को सुनवाई की अगली तारीख तय की है. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से 11 जुलाई तक का वक्त मांगा है।