रांची(RANCHI): बीते दिनों झारखंड से सिक्किम शैक्षणिक भ्रमण पर गए रांची के जेवियर कॉलेज के छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह घटना उस वक्त घटी जब सभी छात्र सिक्किम से वापस न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन लौट रहे थे. शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थी तीन बस में यात्रा कर रहे थे. इसी बीच एक बस का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कई छात्र घायल हो गए थे, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. उनमें से कई छात्रों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही 48 छात्र 4 स्टाफ समेत 52 लोग रांची लौट आए हैं. कॉलेज पहुंचने पर उनका रांची के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा, कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई लोगों ने स्वागत किया और उनका कुशलक्षेम पूछा.
8 छात्रों की हालत गंभीर
सभी घायलों का इलाज वहीं के सीआरएच मणिपाल अस्पताल में किया गया है. जिसमें 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें से दो छात्र आईसीयू में भर्ती है, जहां उनका हरसंभव इलाज किया जा रहा है. साथ ही सिक्किम के मुख्यमंत्री समेत कई वरीय अधिकारी भी अस्पताल पहुंच छात्रों की जानकारी ले रहे हैं. रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति और कॉलेज के पदाधिकारियों ने रांची पहुंचने पर सभी छात्रों का बेहतर इलाज का भरोसा दिया है. वहीं राज्य की ओर से बचे हुए 8 छात्रों को एयरलिफ्ट करने की बात की जा रही है, लेकिन अभी भी छात्रों की स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसे में उन छात्रों की वापसी कब होती है, वह समय तय करेगा. उनके परिजन और कॉलेज के सभी छात्र उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार, रांची

Recent Comments