सिमडेगा(SIMDEGA): सड़क सुरक्षा के तेहत रूटीन चेकिंग शुक्रवार को की गई. इस दौरान 40 छोटे वाहनों का चालान काटा गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई. वहीं, 4 बड़े वाहनों को सीज कर थाना ले जाया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग जान गंवा रहे हैं.

वहीं, सड़क दुर्घटना में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है, जिसे लेकर सिमडेगा उपायुक्त आर रोनिता व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के निर्देशानुसार मोटर एक्ट के तहत जो भी प्रावधान है, जैसे वाहन इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी न चलाएं.

ये भी देखें:

झारखंड में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, मनरेगा मजदूरी भी बढ़ी

वहीं, छोटे बच्चों को अभिभावक गाड़ी चलाने की अनुमति न दें. वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालन करने के साथ सभी आवश्यक कागजात साथ रखें. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने आमजन से अपील किया है कि सीट बेल्ट लगाएं, तेज वाहन न चलाएं, सड़क सुरक्षा नियम का अवश्य पालन करें, हेलमेट अवश्य पहने, एक्स लेटर पर कंट्रोल रखें, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएं.

रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा