टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची समेत और पूरे राज्य में बीते 24 घंटों में भारी बारिश देखने को मिली है. ऐसे में बीते दिनों हुए रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण सड़क से लेकर, जनजीवन तक अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में झारखंड मौसम विभाग ने आज यानि की 26 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही राज्य के किसानों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
टिप्स का पालन करें :
बुवाई रोपाई से पहले जल निकासी की उचित व्यवस्था करें.
जल जमाव के कारण अंकुरण ना होना या जड़ों की सडन हो सकती है, इसीलिए परिपक्क फल एवं सब्ज़ियों की तुड़ाई कर ले एवं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें.
लत्तर वाली सब्ज़ियों के टूटने की संभावना है, इसीलिए खड़ी फसल में रोग के प्रसार को कम करने के लिए गिरे हुए फलों को हटा दें.
लत्तर वाली सब्ज़ियों को सहारा दें.
फफूंद संक्रमण की निगरानी रखें, किसी भी तरह के छिड़काव के लिए साफ मौसम के लिए रुकें.
खेत में जल निकासी की उचित सुविधा बनाए रखें.
धान के नर्सरी में जल निकासी की उचित सुविधा बनाए रखें.
किसी भी तरह के छिड़काव के लिए साफ़ मौसम के लिए रुकें.
पशुपालन टिप्स :
मवेशियों को खुले में ना छोड़े, मौसम की स्थिति देख कर ही उन्हें बाहर ले जाएँ.
मवेशियों के घर को अच्छी तरह ढक दें.
खेत में डोभा के निर्माण के माध्यम से यथास्थान संरक्षण और जल संचयन के माध्यम से वर्षा जल का प्रबंधन निचले सिरे पर भूमि क्षेत्र के) 1/10वें भाग पर करें.
ढलान के निचले हिस्से पर (10'X10'X10' का गड्ढा बना लें, जो सूखे दिनों में फसलों की जल आपूर्ति को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.
जिन किसान के खेत अभी भी परती रह गया हो, वे मिट्टी में उपयुक्त नमी रहने पर अविलंब विभिन्न फसल की बोआई अनुशंसित विधि से करें. धान के फसल को छोड़कर अन्य सभी फसल की बोआई मेढ़ बनाकर ही करें. जिस किसान के पास ऊपरी खेत अभी भी परती रह गया है, वे कुलथी, उरद, मूंग या विभिन्न सब्जियों की खेती के लिए तैयारी करें.
Recent Comments