पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे को 400 से 1100 करने के बाद 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों को 1227.27 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया है.जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है.
पढे नीतीश कुमार ने क्या कहा
महिलाओं के सशक्तिकरण पर नीतीश कुमार ने सरकार की योजनाओं को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं असहाय थीं, लेकिन अब उन्हें 50% आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएं दी जा रही है.
बिहार में तेजी से विकास हो रहा है-नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने भरोसा जताया कि बिहार अब तेजी से विकास कर रहा है और हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है.आगे भी इस तरह की योजनाओं की शुरुआत होगी ताकि बिहार की महिलाओं को किसी के सामने झुकना न हो पड़े.
Recent Comments