रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को बुलाया गया है. विशेष सत्र भी मॉनसून सत्र के जैसा हंगामेदार होने के आसार हैं. मौजूदा सियासी संकट के बीच विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष के पास कई झारखंड के ऐसे मुद्दे हैं. जिससे वह सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. हालांकि इस सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि राज्य में सुखाड़ पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि मॉनसून सत्र में विपक्ष ने उर्दू स्कूल ,सुखाड़ सहित कई मुद्दों पर हंगामा किया था. जिस वजह से सत्र एक दिन पहले ही अस्थगित कर दिया गया था. इस विशेष सत्र में विपक्ष  मौजूदा राजनीति, अंकिता हत्या मामला, पलामू में महादलित के घर को तोड़े जाने समेत कई मामलों को लेकर हंगामा करेगा. लगातार विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. हर दिन बेटियों के साथ बलात्कार कर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है.

विशेष सत्र के जरिए सत्ता पक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. क्योंकि लगातार भाजपा नेता सरकार के पास बहुमत के आंकड़े नहीं होने का आरोप लगा रहे है. ऐसे में हेमन्त सरकार अपने विधायकों को एक साथ सदन में दिखा कर विपक्ष को जवाब देने की तैयारी में है. तमाम विधायक फिलहाल रायपुर में सदन की कार्यवाही में शामिल होने सभी विशेष विमान से सोमवार की सुबह रांची आएंगे.