पलामू(PALAMU): जिले के हुसैनाबाद-हैदरनगर के सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र की जांच में हो रही गतिरोध को अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद कमलेश्वर नारायण ने संज्ञान लिया है. सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधियों की लिखित शिकायत पर प्रतिनिधियों और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को वार्ता कर लंबित प्रमाण पत्र का सत्यापन कार्य तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश बीईओ को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक विभागीय कार्यों में सराहनीय सहयोग प्रदान करते रहे हैं. शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा पदाधिकारी करें.

प्रमाण पत्र का सत्यापन कार्य है लंबित

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को परेशान न किया जाए. बता दें कि आकलन परीक्षा के पूर्व सहायक अध्यापकों का प्रमाण पत्र का सत्यापन कार्य विभागीय जांच दल कमिटी अध्यक्ष क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में यथाशीघ्र करने का विभागीय आदेश है लेकिन नव पदस्थापित बीईओ सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नरेश राम के उदासीन रवैया और टाल-मटोल के कारण दो महीने से शेष चालीस प्रतिशत प्रमाण पत्र का सत्यापन कार्य लंबित है. जिसके कारण सहायक अध्यापकों का तीन महीने से मानदेय पर रोक लगी है और सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित हो रहे है.

ये भी देेखें: 

दो दशक का कड़ा संघर्ष, सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड और आज आखिरी मैच, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी की हो रही बात

बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी को लेकर ज्ञापन दिया

सहायक अध्यापक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और सहायक अध्यापकों में रोष है. जिसे लेकर सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधियों ने विभागीय पदाधिकारी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी को बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी को लेकर ज्ञापन दिया था. अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के हस्तक्षेप से तीन दिनों में प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य को पूरा करने के आदेश से सहायक अध्यापकों में खुशी है और प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आभार प्रकट किया. प्रतिनिधिमंडल में अनुमंडलीय संयोजक विजय बहादुर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हुसैनाबाद पप्पू पटेल, प्रखंड अध्यक्ष हैदरनगर विरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड सचिव हैदरनगर शैलेश कुमार सिंह शामिल रहे.

रिपोर्ट: एस के चंदेल, हुसैनाबाद