TNP DESK- .झारखंड सरकार ने छात्रों के लिए गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार राज्य के सभी स्कूल 22 मई से 4 जून तक बंद रहेंगे. 5 जून से फिर से स्कूल खोल दिए जाएंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जो सूची जारी की गई है उसमे इस बार 4 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है.इससे पहले झारखंड में गर्मी की छुट्टी 2 जून तक ही निर्धारित की गई थी, लेकिन इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुटियों में 2 दिन की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
पिछले चार दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हालांकि आज यानी 15 मई से 21 मई तक मौसम विभाग ने झारखंड के अलग अलग जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से सरकार ने 22 मई से छुट्टी की घोषणा की है.
इधर, गढ़वा जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है. लू के कारण अस्पतालों में हीट वेव के शिकार मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. तेज धूप और लू के कारण दिन के नौ बजे से ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है.मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और इजाफा की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन का तापमान 45 डिग्री के भी पार पहुंचने का अनुमान है.
Recent Comments