देवघर (DEOGHAR): अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा की सफलता के लिए तेलुगु अभिनेता पद्मश्री मोहन बाबू अपने बेटे के साथ आज बाबा धाम देवघर पहुंचे थे. 19 मार्च, साल 1952 में आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में जन्मे मोहन बाबू ने आज देवघर के बाबा मंदिर में हाज़री लगाई है. हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे मोहन बाबू एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, और राजनीतिज्ञ है. 

श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं मोहन बाबू

मोहन बाबू का श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर नामक प्रोडक्शन हाउस भी है. साथ ही वह 500 से अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके है. वर्ष 2007 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया था और मोहन बाबू राज्यसभा के सांसद भी रह चुके है. आज सुबह मोहन बाबू अपने बेटे विष्णु मांचू और मॉडल अभिनेता अर्पित रंका के साथ बाबा मंदिर पहुंचे थे. अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा की सफलता के लिए बाबा बैद्यनाथ से मोहन बाबू ने कामना की है और आशीर्वाद लिया है. इस फ़िल्म का निर्माण मोहन बाबू ने स्वयं किया है साथ ही इसमें उन्होंने खुद अभिनय भी किया है. साथ ही इस फ़िल्म में इनके बेटे विष्णु और अर्पित ने भी फिल्म में अभिनय किया है. बाबा मंदिर में मोहन बाबू के पहुंचते ही उनको देखने और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई. पूजा अर्चना के बाद वे दिल्ली की फ्लाइट से वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा