चाईबासा(CHAIBASA): गुवा वन क्षेत्र के घाटकुड़ी कम्पार्टमेंट-28 के वन क्षेत्रों में बारिश के शुरु होने के साथ ही सारंडा की जलवायु से मेल खाती पौधों को लगाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस संदर्भ में गुवा रेंज कार्यालय के पदाधिकारी छोटेलाल मिश्रा ने बताया की सारंडा के सघन वन क्षेत्र को बढ़ाने हेतु वन विभाग के डीएफओ के आदेशानुसार बरसात के पहले से ही बड़े स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया है.

दरअसल, अभी घाटकुड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगभग 10 हजार सागवान आदि प्रजाति के पौधौं को लगाया जा रहा है. इन पौधों को लगाने से पूर्व गड्ढों की खुदाई कर छोड़ा गया था. इन जंगलों में पानी को बहने से रोकने के लिए कई जगह स्ट्रेंच, कंटूर आदि की कटिंग भी की गई है. इस पौधरोपण कार्यक्रम में सारंडा के बेरोजगारों को शामिल किया गया है, ताकि उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा सके.

ये भी देखें- एक रोड रोमियो को सरे आम कैसे एक लड़की ने कूटा जमकर, नहीं देखा तो देखिये वायरल वीडियो

छोटेलाल मिश्रा ने बताया कि लोग अगर जंगल में आग नहीं लगाए और लगी आग को तत्काल बुझाने में वन विभाग का सहयोग कर दें तो आने वाले पांच सालों के दौरान यह जंगल स्वतः काफी घना हो जायेगा. हमलोग पौधरोपण कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच जागरुकता कार्यक्रम भी चला रहे हैं, जिसका व्यापक लाभ भविष्य में मिलेगा.  

रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा