दुमका (DUMKA) : दुमका  नगर थाना की पुलिस ने रविवार को खूंटाबांध स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पीछे परित्यक्त सरकारी भवन के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया. शव पुराना होने के कारण खराब हो गया, जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है.

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी, एसडीपीओ और एसपी

दरअसल रविवार दोपहर मुहल्ले के कुछ लड़के जर्जर भवन के समीप खेल रहे थे. उन्हें गंध का अहसास हुआ. एक बच्चे ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी को इसकी जानकारी दी. महेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भवन के अंदर जाकर देखा तो एक छोटे से कमरे में शव दिखाई दिखाई पड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी को दी. इसके बाद एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज व अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने का काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चला.

कहीं अन्यत्र हत्या कर शव छिपाया गया खंडहर में: एसपी

इस बाबत एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि लगता है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर छिपा दिया गया है. शव की पहचान होने के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी. शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है. किसी भी थाना में मिसिंग की रिपोर्ट भी नहीं हुई है, फिर भी उन्होंने कांड का उद्भेदन जल्द करने का दावा किया.

रिपोर्ट-पंचम झा