रांची(RANCHI): गणतंत्र दिवस 2025 झारखंडवासियों के लिए खास होने वाला है. दिल्ली के राज्यपथ पर इस साल झारखंड की संस्कृति की झांकी दिखाई जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रम में झारखंड समेत 15 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का भी चयन किया गया है. वहीं, गणतंत्र दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए झारखंड ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस वर्ष झारखंड की झांकी में रतन टाटा को श्रद्धांजलि के साथ-साथ झारखंड की धनी संस्कृति, यहां की पारंपरिक नृत्य, शिक्षा में नारीशक्ति के बढ़ते कदम आदि को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा. बता दें कि, साल 2024 में दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर तसर सिल्क पर आधारित झांकी प्रदर्शित की गई थी.

देश भर से शामिल होंगी झांकियां

गणतंत्र दिवस परेड के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से झांकियों का प्रारूप मांगा था. जिसके बाद विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी का राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए चयन किया गया. वहीं, चयन प्रक्रिया के दौरान झारखंड की झांकी के प्रारूप को पदाधिकारियों द्वारा सराहा भी गया.