धनबाद(DHANBAD):धनबाद अंचल कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.भाजपा नेता रमेश के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष अंचल कार्यालय में धरना के लिए पहुंचे थे, लेकिन कार्यालय में धरना नहीं देने दिया गया.जिसके बाद लोगों ने कार्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया .

बार-बार चक्कर लगाने पर भी नहीं होता है काम

पीड़ित जलेश्वर महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जमीन की जानकारी ऑनलाइन कराने के लिए कई महीने से वह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नही है, और इतना ही नहीं मेरे जमीन का फर्जी कागजात बना कर उसे बेचा जा रहा है.उन्होंने कहा कि इस अंचल कार्यालय में कोई भी कार्य बिना दलाल के माध्यम से नहीं होता है.सरकारी जमीन और रैयती जमीन को भी फर्जी पेपर बना कर बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर उपायुक्त के जनता दरबार में भी उन्होंने शिकायत की, लेकिन अबगक कोई कार्रवाई नहीं हुआ.

विरोध में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

वहीं, इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रमेश रही ने कहा कि आज हमलोग जनसरोकार के बैनर तले 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. जिसमे लंबित जमीन का दाखिल खारिज, पंजीयन 2 का ऑनलाइन करना, कई लोगों की जमीन संबंधी समस्या है, जिसको लेकर लोग महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, साथ ही जाति और आवासीय जैसी प्रमाणपत्रों के लिए भी लोग यहाँ का चक्कर काट रहे है.उन्होंने कहा कि सीओ को मांगपत्र दिया गया है, उनके द्वारा 15 दिन का समय लिया गया है. अगर अंचल कार्यालय की कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.वही धनबाद अंचल के सीओ रामप्रवेश कुमार ने कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के सवाल पर चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

रिपोर्ट-नीरज कुमार