टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जिनकी गोद सूनी है और सालों से संतान होने की आस लिए निसंतान दंपत्तियों को अब निराश होने की जरुरत नहीं है. अब बेहद सस्ते रेट में राजधानी रांची के सदर अस्पताल मे टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. यह सुविधा उन लोगों के लिए नेमत से कम नहीं होगी, जिनके गोद में बच्चे की ख्वाहिश में पैसा रोड़ बनकर आती है. अभी निजी अस्पतालों में इस उपचार और सुविधा के लोगोंको लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. 

निसंतान दंपत्ति के लिए खुशखबरी

रांची के सदर अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानि आईवीएफ सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सुविधा शुरू होने के बाद यहां 20 से 25 हजार रुपये में आईवीएफ का लाभ निसंतान दंपत्ति उठा सकेंगे. मालूम हो कि अभी झारखंड में सिर्फ निजी आईवीएफ सेंटर में ही आईवीएफ की सुविधा है, जिनमें इसके इलाज के लिए 80 हजार से तीन लाख रुपए तक खर्च करने पडते हैं.

कम आमदनी वाले को भी मिलेगा फायदा

गरीब या कम आमदनी वाले लोगों के लिए ये मुमकिन नहीं होता कि आईबीएफ की सुविधा का लाभ ले सके. रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार खुशी का इजहार करते हुए कहते है कि यह सेंटर खुद अस्पताल के द्वारा चलाया जाएगा. इससे गरीबों को काफी राहत होगी. उन्होंने कहा कि जो महिला पैसे देने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें भी निराश होने की जुरुरत नहीं होगी. उनके घर में भी किलकारी गूंजेगी. उनका कहना था कि अभी सेटर खोलने को लेकर एस्टीमेट बनाया जा रहा है. यह करीब दो करोड़ के आसपास होगा, इसमे कई एडवांस तकनीक की मशीनें खरीदी जाती है और साथ ही कुछ विशेषज्ञ तकनीशियन को भी रखा जाएगा.

जल्द शुरु होगी सेवा

सदर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञों के माध्यम से ही आईवीएफ सेंटर का संचालन किया जाएगा. इसके लिए इन डाक्टरों को पहले ट्रेनिंग दिया जाएगा , अभी अस्पताल में 18 स्त्रीरोग विशेषज्ञ है. आईवीएफ सेंटर संचालित करने के लिए ट्रेंड नर्सों की भी जरूरत होगी, जो पहले से ही अस्पताल में मौजूद हैं, इनमें से कई नर्स आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत हैं, इनकी भी सेवा लेने की तैयारी है.

रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह