रांची(RANCHI): झारखंड में नदियों से बालू खनन पर फिलहाल रोक लगी हुई है.  NGT ने नदियों से बालू उठाव पर 15 जून से 15 अक्तूबर तक रोक लगाई है. लेकिन झारखंड में धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन जारी है. राज्य में बालू नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन प्रति दिन माफिया सैकड़ों ट्रैक्टर और हाईवा से बालू दूसरे राज्य  भेज रहे है. इन सब से प्रशासन भी बेखबर है. अवैध खनन का एक वीडिओ जामताड़ा विधायाक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को शेयर कर आईना दिखाया है.  

विधायक इरफान जामताड़ा से रांची आ रहे थे. तभी उन्हे रास्ते में बराकर नदी के  बजार घाट पर अवैध खनन का विहंगम दृश्य दिख गया. विधायाक ने इसे अपने फोन के कैमरे में रिकार्ड कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है.     

क्या बोले इरफान

इरफान ने कहा कि बजरा घाट रांची -जामताड़ा रोड में है. हमलोग क्या कर रहे हैं. सरकार हमारी है और हमहीं जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि हमे शर्म आ रही है. इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन भी मौन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इनपर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बालू खनन से पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने माफ़ियाओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इरफान अंसारी ने  कहा कि यहाँ के लोगों का बालू है. लेकिन झारखंड के लोग बालू के लिए तरस रहे हैं. सभी निर्माण कार्य बंद पड़ गया. बावजूद इसके खुलेआम बंगाल और बिहार के माफिया बालू झारखंड से खनन कर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जनता के पास किस मुहं से जाएंगे.