पलामू (PALAMU) : पलामू में पेयजल संकट दूर करने के लिए करीब 90 करोड़ रुपए की लागत से बराज बनाया जाएग. कोयल नदी पर बराज बनाने की नीति पर तेजी से काम चल रहा है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आश्वस्त किया कि अगले वित्त वर्ष के बजट में इसे शामिल भी करा लिया जाएगा. आपको बता दें कि 80 प्रतिशत कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले पलामू जिले में खेती के लिए किसानों को कोई विशेष सुविधा नहीं है. इससे किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं.
पलामू में आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे वित्त मंत्री ने किसी अन्य विधायक के नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जतायी. उन्होंने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि कोई विधायक किसानों की समस्या दूर करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. उन्होंने आगामी तीन फरवरी को पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर भी चर्चा की.
कृषि मेला सह फसल प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि मेला सिंचाई विभाग की सहभागिता के बिना अधूरा है. इस दौरान उन्होंने बारिश का जल करने और डोभा निर्माण के कितने फायदे हुए इसपर भी जानकारी मांगी.
Recent Comments