रांची (RANCHI): झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन(JPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर की इंटरव्यू प्रक्रिया को बीच में रोक दिया था, इसके खिलाफ अभ्यर्थी आज JPSC के बाहर सुबह ही बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से मुलाकात भी की. अध्यक्ष से 5 सदस्यीय टीम ने मुलाकात की. उनके कार्यकाल का आज अंतिम दिन था, लेकिन उन्होंने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया और कहा कि टेंटेटिव डेट 17 जुलाई से इंटरव्यू शुरू हो सकता है. अगले एक ही महीने में नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. 

अभ्यर्थी चैयरमैन से मिलने पर दिखे आश्वस्त 

अमिताभ चौधरी से मुलाकात करने के बाद अभ्यर्थी मीडिया से बात करते हुए बेहद ही आश्वस्त दिखे और उन्होंने कहा अब जल्द ही हमारी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. साथ ही बता दें कि 2019 की असिस्टेंट इंजीनियर की बहाली लगभग 1000 पदों के लिए निकाली गई थी. यह मामला कोर्ट में चला गया था. इसके बाद 2021 में मेंस परीक्षा के 1 दिन पूर्व ही इसे रोक दिया गया था, फिर से यह परीक्षा 2022 में ली गई, लेकिन जैसे ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई बीच में कोर्ट ने आयोग से जवाब मांगा था, और 500 के करीब अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बपुरा हो चुका था और 500 अभ्यर्थी का इंटरव्यू नहीं हुआ था, मंगलवार को चेयरमैन अमिताभ चौधरी से मिलने के बाद  अभ्यर्थियों का संशय दूर हो गया ,यह अभ्यर्थी 14 जुलाई को कोर्ट से निर्णय आने का इंतजार कर रहे हैं.