पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा अंचलाधिकारी सह बीडीओ द्वारा कई बार चेतावनी और नोटिस जारी करने के बावजूद हिरणपुर बाजार के गली नंबर-एक में अतिक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. 67 दुकानदारों को प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि वे अविलंब अपने अतिक्रमण को हटाएं, लेकिन समय बीतते ही प्रशासन की सख्ती को दरकिनार करते हुए फिर वही पुराना दृश्य लौट आया. संकरी गलियां, ठहरी भीड़ और असहाय राहगीर.
अतिक्रमण की यह पुनरावृत्ति न सिर्फ प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना है, बल्कि आम जनता की पीड़ा को भी नजरअंदाज करने जैसा है. बाजार में चलना दूभर हो गया है, बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे हर रोज परेशानी का सामना कर रहे हैं.
प्रशासन की पिछली कार्रवाई के समय दुकानदारों ने सड़कों से हटकर अपनी दुकानें समेट ली थीं, लेकिन यह बदलाव कुछ ही दिनों का मेहमान साबित हुआ. जैसे ही कार्रवाई का असर कम हुआ, दुकानदारों ने फिर से गली नंबर-एक को अपने कब्जे में ले लिया.
स्थानीय लोग सवाल पूछ रहे हैं-क्या प्रशासन की चेतावनियां महज़ औपचारिकता बनकर रह गई हैं? कब तक आम जनता को इस अराजकता का खामियाजा भुगतना पड़ेगा? अब जरूरत है एक निर्णायक और स्थायी कदम की, ताकि हिरणपुर की गलियों में फिर से सुचारु जीवन की सांस लौट सके. प्रशासन और जनता, दोनों को मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशना होगा.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments