कोडरमा (KODERMA) : पिता की आंखों के सामने ही मासूम बेटे ने तड़पकर दम तोड़ दिया और विवश लाचार पिता सबकुछ निहारता रह गया. अपनी आंखों के सामने ही कलेजे के टुकड़े को दम तोड़ता देख पिता सदमे में आईसीयू में भर्ती हैं. आपको बता दें कि कोडरमा जिले के डोमचांच उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत आलोक कुमार सिन्हा अपने पत्नी, बच्चे के साथ कोडरमा के राजा तालाब के समीप रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद निवासी आलोक कुमार सिन्हा अपने पुत्र सात वर्षीय लक्षित कुमार के साथ गुरुवार की सुबह बाइक से कोडरमा से पैतृक गांव औरंगाबाद जा रहे थे. वहां उन्हें किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था. वे अपने घर से चंद किलोमीटर आगे कोडरमा घाटी ही पहुंचे थे कि उनकी बाइक को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया. इस घटना में बेटे लक्षित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता आलोक कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हैं. अपनी आंखों के सामने ही बेटे को तड़पकर दम तोड़ते देखकर आलोक कुमार सिन्हा की आंखें पथरा गई. गंभीर रूप से घायल आलोक कुमार कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल उनका इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है.
Recent Comments