रांची(RANCHI): झारखंड में कई बार स्वास्थ्य व्यवस्था खाट पर दिखी है.एम्बुलेंस ना मिलने पर खाट ही सहारा होता है.लेकिन  रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कुछ और ही नजारा देखने को मिला. बीमार महिला  को स्ट्रेचर की जगह चादर में लपेट कर एंबुलेंस तक पहुंचाने का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि यहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक बीमार महिला यात्री को चादर में लपेटकर एंबुलेंस तक ले जाया गया. इसके बाद एयरपोर्ट में इमरजेंसी सुविधाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस मामले को लेकर एयरपोर्ट निदेशक से बात करने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.बताया जा रहा है कि महिला दिल्ली से रांची लौटी थी और  पहले ही बीमार थी.

 रांची पहुंचने पर वह बेहोश हो गईं.उसके बाद परिजनों के साथ एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने  चादर में लपेटकर मरीज़ को एंबुलेंस तक पहुंचाया.