दुमका ( DUMKA) -  जिला के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलदहा में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने की शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है. शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा को जबरन केक खिलाया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. आरोपी शिक्षकों द्वारा छात्रा को फोन किया जा रहा था और परिजनों के द्वारा उठाए जाने पर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया जाता था. इस मामले को लेकर बुधवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक के खिलाफ भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सहायक शिक्षक पार्थ सारथी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पूछताछ के दौरान बेहोश होने के कारण आरोपी प्रधानाध्यापक सरफराज अली को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

 शिक्षक ने केक खिलाया और प्रधानाध्यापक ने फोटो वायरल किया 

 तालझारी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलदहा में शिक्षक दिवस पर सहायक शिक्षक पार्थ सारथी महतो के द्वारा 9वीं की एक छात्रा को जबरन केक खिलाते हुए फोटो और वीडियो प्रधानाध्यापक सरफराज अली ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे छात्रा के अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों और अभिभावकों ने बुधवार को इस मामले को लेकर स्कूल में हो हंगामा किया. अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उपायुक्त के नाम जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू को लिखित शिकायत की. छात्रा के पिता का आरोप है कि प्रधानाध्यापक गाहे-बगाहे उसकी पुत्री को फोन करते थे. परिजनों द्वारा फोन उठाए जाने पर प्रधानाध्यापक फोन डिस्कनेक्ट कर देते थे. 
   

बीडियो, बीईईओ और थाना प्रभारी मामले की कर रहे जांच 

मामले के तूल पकड़ने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमालुद्दीन व वसुंधरा कुमारी एवं तालझारी थाना प्रभारी राजीव प्रकाश बेलदाहा पहुंचकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलदहा के प्रभारी प्रधानाचार्य सरफराज अली से पूछताछ की. इस क्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य सरफराज अली बेहोश हो गए. उन्हें तत्काल जरमुंडी सीएचसी भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है. छात्रा के अभिभावक की शिकायत पर तालझारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सहायक शिक्षक पार्थसारथी महतो को गिरफ्तार कर लिया है. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि छात्रा का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. तालझारी थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य सरफराज अली और सहायक शिक्षक पार्थ सारथी महतो के विरुद्ध भादवि एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका