रांची(RANCHI): देश आजादी का 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. अनेकों कार्य इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए किए जा रहे हैं. वहीं रांची के दो युवकों ने अनोखे अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है.युवाओं ने 19,600 की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया है.
रांची के दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल में कार्यरत आदित्य कुमार और संतोष कुमार सिन्हा ने आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया. युवाओं में अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह ऐसा था कि दोनों ने 6 सितंबर को 19 ,600 फ़ीट ऊंचे माउंट कनामो पर्वत के शिखर को फतह कर तिरंगा फहरा दिया. तिरंगा झंडा फहराने के बाद दोनों युवाओं ने जोश से लबरेज थे. दोनों युवाओं ने जमकर देश भक्ति नारे भी लगाया है. आदित्य कुमार और संतोष कुमार दोनों दरभंगा हाउस स्थित कोयला कंपनी सीसीएल में काम करने के साथ-साथ अच्छे मित्र भी है. और अक्सर एडवेंचरस आयोजनों में हिस्सा लेते रहे हैं.
माउंट गंगस्तंग और माउंट युनुम कर चुके हैं फतह
19 ,600 फ़ीट ऊंचे माउंट कनामो फहत करने वाले पर्वतारोही संतोष कुमार सिन्हा ने पहले भी माउंट गंगस्तंग (6,162 mtr) और माउंट युनुम (6111 mtr) दोनों ही पर्वतों को चोटियों को फतह करने का गौरव हासिल किया है. वहीं 19,600 फ़ीट ऊंचे ऊंचे माउंट कनामो फतह कर तिरंगा लहराने वाले आदित्य कुमार ने इससे पहले माउंट भृगुपंत (6,772 mtr) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई किया था.

Recent Comments