रांची(RANCHI): राजधानी में अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि एक साथ दो ATM को काट कर पैसा उड़ा लिया है. रविवार की रात रातू थाना क्षेत्र के काठीटाड़ इलाके में घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं. क्योंकि घटना स्थल थाना से महज कुछ ही दूरी पर है. कुछ दिन पहले भी एक एटीएम को आग लगाने की घटना इसी थाना क्षेत्र से सामने आई थी.

काटीटाड़ चौक पर मौजूद HDFC  और INDUSIND बैंक के ATM को गैस कटर से काट कर कैश कंटेनर ही निकाल कर चोर ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को भी दी गई है. अभी तक कितने पैसे चोरी हुए हैं इसकी पुष्टि नहीं है. बैंक अधिकारी से पुलिस जानकारी जुटा रही है कि कितने पैसे ATM में बैंक द्वारा डाला गया था.वहीं पुलिस एटीएम में लगे CCTV कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. सुबह जब लोग पैसे निकालने के लिए ATM पहुंचे तब देखा की ATM  कटा हुआ है.