धनबाद(DHANBAD): यह है देश की कोयला राजधानी धनबाद. यहां के बौने  भी 52 हाथ के होते है. अपराधियों की तो मत पूछिए, अगर आप अपने सामान के साथ सुरक्षित घर पहुंच जा रहे हैं तो समझिए यह ईश्वर की कृपा है और आपका समय ठीक-ठाक चल रहा है. नहीं तो ,दिन के उजाले में, भीड़भाड़ वाले इलाके में ,जहां जब भी चाहे अपराधी आपको निशाना बना सकते हैं. जी हां, इसी तरह की घटना गुरुवार को  धनबाद- गोविंदपुर सड़क पर हीरापुर में  हुई है.

जिला परिषद कार्यालय के समक्ष ऑटो से आ रही एक महिला का बाइक सवार उचक्के ने सैकड़ों आंखों के सामने बैग छीन लिया और बाइक से चलता बना. ऑटो पर सवार महिला ने जिला परिषद कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया. बैग लेकर वह फरार हो गया. रणधीर वर्मा चौक पर उतरी महिला बदहवास दिख रही थी. वह बार-बार माथा पीट रही थी और कह रही थी कि बैग  में उसकी  स्कूटी के सहित अन्य कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सब थे. अब वह क्या करेगी, लोगों ने उसे ढांढस बंधाया और थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. कुछ लोगों ने कहा कि जब तक थाने में शिकायत नहीं करेंगे ,तब तक आगे ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात की डुप्लीकेट प्रति निर्गत नहीं हो पाएगी. तब महिला टेंपो पर सवार होकर धनबाद थाना गई और शिकायत दर्ज कराइ. यह मामला सिर्फ एक महिला का नहीं है, रोज इस तरह की घटनाएं घट रही है. खासकर चैन स्नैचिंग  की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी इतने शातिर और निडर हो गए हैं कि उन्हें किसी का भय नहीं है और अब वे रात होने का  इंतजार नहीं करते बल्कि अपनी सुविधा के अनुसार अपराध करने में तनिक नहीं घबराते. जिस जगह पर आज घटना हुई है ,सड़क पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी  , सौ  -डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर धनबाद थाना है. लगभग 200 मीटर दूरी पर एसएसपी का आवास है, फिर भी अपराधी की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वह इन सब की भी परवाह किए बिना अपराध की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया. 

 रिपोर्ट: प्रकाश महतो, धनबाद