रांची(RANCHI): सोनाहातू थाना क्षेत्र में डायन बिसाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.वहीं शव को गांव से 25 किलोमीटर दूर जंगल और पहाड़ के बीच फेक दिया है.घटना सोनाहातू थाना क्षेत्र के रानाडीह की है.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में जुटी हुई है.देर रात तक चले आपरेशन में दो शव बरामद हुए है.वहीं घना जंगल होने के कारण बीच बीच में जंगली हाथियों के झुंड आने से पुलिस को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.फिलहाल पुलिस दो शव को कब्जे में लेकर सोनाहातू थाना ले आई है.

इस हत्या के पीछे कितने लोग है.और घटना को अंजाम किसने दिया यह स्पष्ट नहीं है.शक के आधर पर पुलिस ने गांव के दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.बताया जा रहा है कि और तीन लोगों के अलावा और भी कई लोगों की हत्या की गई है.

घटना के सम्बंध में बुंडू DSP अजय कुमार नर बताया कि घटना रविवार दोपहर की है.उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देर शाम दी है.

बुंडू DSP के नेतृत्व में बुंडू, तमाड़,राहे, दशम्फाल और सोनाहातू थाना की पुलिस छापेमारी में जुटी है.वहीं गांव में पुलिस कैम्प कर रही है.