बोकारो (BOKARO): राज्य के कुछ जिलों के पशुओं में लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी फैलने लगी है. जिसका फैलाव मक्खी-मच्छरों से होता है.  इससे पशुओं की त्वचा पर गांठ बन जाती है, बुखार आता है, पीड़ित गर्भवती पशुओं का गर्भपात भी हो सकता है एवं कुछ मामलों में पशुओं का एक पैर भी काम नहीं करता है.  ऐसी स्थिति में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार मणि ने दीया है.

नजदीकी पशु चिकित्सक को सूचित करने का दिया निर्देश 

इस बीमारी से बचाव के लिय अपने-अपने पशुओं के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर किसी पशु में इन लक्षणों में से किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सक को सूचित करना चाहिए, ताकि पशुओं का ससमय इलाज किया जा सके.