रांची(RANCHI): नए साल 2025 का आगाज आज से हो गया है. झारखंडवासी नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. नए साल के अवसर पर मंदिरों से लेकर कई पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सभी अपने-अपने परिवार व दोस्तों के साथ झारखंड के खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं. सिर्फ झारखंड के ही नहीं बल्कि दूर-दूर से पर्यटक झारखंड के खूबसूरत पिकनिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. खूबसूरत नजारों से घिरा पतरातू डैम तो सनराइस और सनसेट देखने के लिए ‘पहाड़ों की रानी’ नेतरहात तो झरनों का आनंद लेने के लिए दिन दशम फॉल में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
पतरातू घाटी
सर्द हवाएं और खूबसूरत वादियों से घिरे पतरातू डैम घूमने व पिकनिक के लिए लोगों की पहली पसंद है. यहां आने के लिए जलेबी की तरह घुमावदार सड़कें भी लोगों का मन मोह लेती है. बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्त व परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट पतरातू घाटी पहुंचे हैं. पहाड़, झील और यहां की वादियां लोगों को आकर्षित कर रही है. नए साल के इन सर्द हवाओं के साथ सभी नए साल का जश्न मना रहे हैं.
दशम फॉल
बात करें झरनों कि तो दशम फॉल पर भी लोग की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. नए साल में कई लोग झरनों का आनंद ले रहे हैं. झारखंड के दूर-दूर इलाकों से लोग यहां आकर नए साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं. दशम फॉल झरनों में सबसे ज्यादा फेमस है. 144 फिट ऊंचाई से 10 धाराओं से गिरता झरने के पानी का आनंद लेने के लिए लोग दशम फॉल पहुंच रहे हैं.
नेतरहाट
वहीं, नए साल पर ‘पहाड़ों की रानी’ नेतरहाट पर भी सैलानियों से भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सूरज की लालिमा देखने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही नेतरहाट पर उमड़ी हुई है. इतना ही नहीं, नेतरहाट पर डूबते सूरज का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. सर्दियों का मौसम और साथ में नए साल की खुशी में नेतरहाट पर्यटकों से गुलजार दिख रहा है. नेतरहाट की नाशपाती बागान, गहरी घाटियां और सर्द हवाओं में खूबसूरत वादियां लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Recent Comments