मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास अहले सुबह हुआ हादसा, राहत व बचाव कार्य जारी

देवघर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया मोड़ के पास अहले सुबह हुआ, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 1 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं, जिनमें बस का ड्राइवर भी है। इसके अलावा बस में सवार दर्जनों कांवरिये घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवघर के बाद बासुकीनाथ जा रही थी बस 

बताया जा रहा है कि सभी यात्री बाबा बैद्यनाथधाम से दर्शन के बाद बासुकीनाथधाम जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे रखी ईंट से टकराई, फिर सामने खड़े एक ट्रक में जा घुसी। ट्रक पर एलपीजी गैस सिलेंडर लदे हुए थे। गनीमत रही कि ट्रक को गंभीर क्षति नहीं पहुंची, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था।

ड्राइवर की चूक आई सामने 

घायल यात्रियों का आरोप है कि बस ड्राइवर या तो नशे में था या उसे नींद आ गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। 15 एंबुलेंस की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अधिकारियों की टीम सक्रिय 

सदर एसडीओ रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, और जिला परिषद सदस्य गीता मंडल मौके पर मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है।