दुमका ( DUMKA) -  दुमका की बेटी की मौत में जहाँ पूरे देश मे लोगों की बीच आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के लिए लगातार लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच अंडर सेक्रेटरी नेशनल कमीशन  फ़ॉर ह्यूमन शिवानी डे  और लीगल काउंसेलर नेशनल कमीशन फ़ॉर ह्यूमन शलिनी सिंह की दो सदस्यीय टीम  पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अंकिता के परिजनों से मिलने के बाद अंडर सेक्रेटरी शिवानी डे ने कहा कि वे लोग चेयरपर्सन के निर्देश पर दुमका पहुंचे हैं. वहीं शालिनी सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे लोग तत्काल डीजीपी के संपर्क किया था. कल ही रांची आएं और आज दुमका पहुंचे हैं. घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों से ली है. जिसकी रिपोर्ट वे लोग कमीशन को सौंप देंगे, उम्मीद कड़ी कार्रवाई की जाएगी . 

सनकी आशिक ने जलाया जिंदा

बताते चलें कि एक सनकी आशिक ने पेट्रोल छिड़कर अंकिता को आग के हावले कर दिया .जहां 12वीं में पढ़ने में वाली लड़की पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही. रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतका का नाम अंकिता है. वहीं आरोपी का नाम शाहरूख है.

रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका