झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA): रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने मंगलवार देर रात पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दो बच्चों काे रेस्क्यू किया. ये दोनों बच्चे भुवनेश्वर सैनिक स्कूल के छात्र हैं. जो स्कूल कैंपस से भागकर कहीं और जाने की फिराक में थे. स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल को दी. तब कही जाकर दोनों को कोडरमा रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया.
यह भी पढ़ें:
अब आप भी बिना सीमेंट के बना सकते हैं मजबूत बिल्डिंग, जानिए कैसे
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी दोनों बच्चे भुवनेश्वर सैनिक स्कूल के छात्र हैं. दोनों स्कूल कैंपस से भागकर कहीं और जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह, आरक्षी अभय कुमार, जितेंद्र कुमार, महिला आरक्षी साधना कुमारी ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के कोडरमा आगमन पर उन दोनों बच्चों की खोजबीन की. खोजबीन के दौरान स्टेशन से गाड़ी खुल गई, हालांकि गाड़ी की चेन पुलिंग करने के बाद दोनों छात्रों को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेस्क्यू कर लिया गया. दोनों छात्रों को सही सलामत कोडरमा रेलवे स्टेशन सुरक्षा पोस्ट लाया गया. जहां पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि सैनिक स्कूल में उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इसके कारण वे दोनों समय देखकर स्कूल कैंपस से भाग निकले और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पकड़ लिया. इस घटना की सूचना कोडरमा समर्पण चाइल्डलाइन को दी गई, जिसके बाद समर्पण टीम के पहुंचे सदस्य अनिल सिंह को दोनों बच्चों को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया

Recent Comments