रांची(RANCHI): समान काम समान वेतन और नियमित ड्युटी की मांग को लेकर होम गार्ड के करीब दो हजार जवान आज रांची पहुंचे. सभी मोरबादी मैदान में इकट्ठा हुए. वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मोराबादी से आगे बढ़ते ही पुलिस ने रोक दिया.
होम गार्ड के जवान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष मे नारे लगा रहे थे. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, महिला अध्यक्षा अंजना बाड़ा के नेतृत्व मे जवानों ने मार्च निकाला. पुलिस ने जब रोक दिया तो एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री के निजी सचिव से बातवीत की.
प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे प्रतिनिधी मंडल में पांच लोग शामिल थे. सीएम से दो दिन बाद का समय मिलने के लिए मिला है. मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान मे होमगार्ड जवान की मांगे हैं. जल्द उनकी मांग पूरी होगी. इस वार्ता में महिला अध्यक्षा अंजना बाड़ा, चाईबासा जिला अध्यक्ष चरण चातर , जमशेदपुर जिला सचिव सुदर्शन गुप्ता और सिमडेगा जिला उपाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय भी शामिल थे.

Recent Comments