रांची(RANCHI): राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में हुए रमेश उरांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि रमेश की पत्नी निकली है. पुलिस ने रमेश की पत्नी, प्रेमी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इस पूरे मामले का चौकने वाला खुलासा किया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग सामने आया है. रमेश उरांव जमीन का कारोबार करता था. इस कारोबार के सिलसिले में उसके घर हमेशा शाहिद अंसारी आता जाता रहता था. इस बीच ही उसकी नजर रमेश की पत्नी पर पड़ी. अब यहाँ से उसका मोटिव बदल गया. अब घर काम के लिए नहीं बल्कि उसकी पत्नी के लिए पहुँचने लगा. इस बीच दोनों में नजदीकियाँ बढ़ गई. एक दूसरे का मोबाईल नंबर चला गया. फोन पर बात शुरू हुई. जो बाद में मिलने तक पहुँच गई.
इस दौरान कई बार दोनों ने शरारिक संबंध भी बनाया. इस बीच ही तनु लकड़ा पर पति को शक हुआ. इसके बाद उसे समझ आ गाया कि शाहिद और उसकी पत्नी के बीच कुछ गड़बड़ चल रहा है. इसे लेकर उसकी पत्नी के साथ नोकझोंक शुरू हुई. बस यही वजह से पत्नी ने प्लान तैयार किया और एक साजिश के तहत अपने पति की हत्या प्रेमी के हाथों करवा दिया.
इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अमरकान्त पांडे के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जो कई पहलुओं पर जांच करते हुए, इस केस को हल कर लिया. हजारीबाग,चतरा समेत कई जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें आरोपी शाहिद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इसकी प्रेमिका तननु लकड़ा और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. शाहीद ने ही पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को बताया. शाहीद के फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले है.
Recent Comments