खूंटी (TNP Desk) : केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 10 मार्च को झारखंड को बड़ी सौगात देंगे. राज्य के खूंटी शहरवासियों की वर्षों पुरानी बाईपास सड़क की मांग को गडकरी पूरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर खूंटीवासियों को तीन सौगातें मिलेंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड, रांची-खूंटी रोड (वर्तमान) का चौड़ीकरण एवं खूंटी-कर्रा-बेड़ो टू लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
खूंटिवासियों को मिलेगी राहत
रांची-खूंटी फोर लेन बाईपास रोड तुपुदाना (एनएच 20, पुराना 75ई) से कुंडीबर टोली तक बनेगा, जो रांची, खूंटी और चाईबासा जिला को जोड़ेगा. इस रोड के बन जाने से खूंटी में हमेशा जाम और आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही यात्रा में भी समय कम लगेगा.
आर्थिक विकास में मिलेगी मदद : अर्जुन मुंडा
इस संबंध में अर्जुन मुंडा मुंडा ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों के लिए बड़े अवसर सृजित होंगे. भगवान बिरसा मृग विहार, पंचघाघ और हिरणी जलप्रपात जैसे स्थानीय पर्यटन स्थलों की जरूरतों को भी पूरा करेगी. आसपास के स्थानों में स्थित कई खनन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी.
प्रस्तावित संबलपुर रांची एक्सप्रेस-वे आर्थिक कॉरिडोर का हिस्सा होगा एनएच
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी-कर्रा-बेड़ो रोड भी महत्वपूर्ण है. यह रोड खूंटी, रांची और लोहरदगा जिले को जोड़ेगा. लगभग 138 किलोमीटर के इस रोड के बन जाने से भविष्य में प्रस्तावित संबलपुर रांची एक्सप्रेस-वे आर्थिक कॉरिडोर का यह हिस्सा होगा. साथ ही रांची-गुमला (एनएच 23), खूंटी-तोरपा कोलेबिरा (एनएच 143 डी), गुमला-सिमडेगा-राउरकेला (एनएच 143) और रांची-चाईबासा (एनएच 20) से लोगों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. क्षेत्र में पर्यटन का भी विकास होगा. सोनमेर मंदिर, महामाया मंदिर, साईं मंदिर, लतरातू डैम, घाघारी धाम, नेतरहाट और बेतला जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच पथ बन जायेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
Recent Comments