देवघर ( DEOGHAR) -   भले ही वर्तमान झारखंड सरकार के खिलाफ लगातार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बोलते आ रहे है..हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद गोड्डा सांसद के रडार पर सीएम हेमंत सोरेन और देवघर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री हमेशा रहे है.. ताज़ा मामला देवघर एयरपोर्ट से जुडा है जब 31 अगस्त को संध्या बाद चार्टेड प्लेन उडाने की अनुमति को लेकर सांसद और जिला प्रशासन आमने सामने हो गई है.. जिला प्रशासन द्वारा जबरन atc के अंदर घुसने और वहां के अधिकारियो को धमका कर उड़ान भरने के मामले को एयरपोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, निशिकांत के दोनों पुत्र सहित 9 लोगों पर एयरपोर्ट डीएसपी ने कुंडा थाना में मामला दर्ज़ कराया है.. उधर दर्ज़ हुए मामले के बाद बौखलाए निशिकांत दुबे ने दिल्ली में देवघर उपायुक्त के ऊपर उनके दोनों बेटों से बदतमीजी, गाली गलौज और धमकाने का मामला दर्ज़ करा दिया है...खैर राजनीति में सब चलता है.. जहाँ एक ओर भाजपा सांसद जिला प्रशासन और सरकार को अपने निशाने से वार पर वार कर रहे है वही दूसरी ओर खुद इनके पार्टी के जिलाध्यक्ष और देवघर विधायक नारायण दास सरकार और प्रशासन के लोगों की तारीफ़ कर रहे है..दरअसल बिरसा हरित योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य जिला के प्रत्येक प्रखंड में किया जा रहा है.. सभी 10 प्रखंड में मनरेगा के माध्यम से 700 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण करना है.. आज जिला प्रशासन द्वारा देवघर प्रखंड के पुनासी पंचायत के जरुआडीह में वृक्षारोपण किया गया.. जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक नारायण दास शामिल हुए... इनके द्वारा इस तरह का कार्यक्रम चलाने के लिए राज्य सरकार की सराहना की गई है.. इन्होंने कहाँ की शुद्ध वातावरण के लिए पेड़ अति आवश्यक है.. वृक्षारोपण के लिए सरकार, जनता और प्रशासनिक अधिकारी का बेहतर समन्यव यहाँ दिख रहा है.. झारखंड में विपक्षी पार्टी भाजपा के सांसद सरकार के खिलाफ है और इनके विधायक सरकार द्वारा की जा रही विकास योजनाओं के पक्ष में तो तरह तरह के सवाल उठना लाज़मी है.

रिपोर्ट - रितूराज सिंहा, देवघर