दुमका ( DUMKA) -   झारखंड कैबिनेट से 1932 का खतियान और 27% ओबीसी आरक्षण पारित होने पर उपराजधानी दुमका में जश्न का माहौल है.
झामुमो, कांग्रेस सहित सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा इस उपलक्ष में शहर में विजय जुलूस निकाला गया. होली और दिवाली साथ मनाई गई. मांदर की थाप के साथ साथ डीजे की धुन पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता थिरकते नजर आए. इस मौके पर जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन और शिकारीपाड़ा से विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी. आज उनका सपना पूरा हो गया. लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. वहीं पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भी इसके लिए सरकार को बधाई दी है और कहा कि लोगों के मांग के अनुरूप सरकार ने काम किया है. केंद्र सरकार के दिल में झारखंड के लोगों के लिए अगर स्नेह होगा तो जरूर आरक्षण का मामला 9वी अनुसूची में शामिल किया जाएगा.

रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका