रांची(RANCHI): हजारीबाग बस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी भी दर्जनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है. फिलहाल घायलों की संख्या 51 पहुंच गई है. बस दुर्घटना से लोग सहम गए हैं. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को शेख भिखारी अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां से दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रिम्स रेफ़र किया गया है.

बता दे कि गिरिडीह से रांची आ रही SST नामक बस हजारीबाग के सिवाने पुल में अनियंत्रित होकर पलट गई थी. बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी. सभी लोग गिरिडीह से रांची के गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो बस की पत्ती टूट गई थी. इसी से बस अनियंत्रित हुई और दुर्घटना की शिकार हो गई. 

वहीं इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. ज़िला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी गहरा दुख जताया है. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया है. घटना की सूचना पर हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय खुद अस्पताल पहुंच कर घायलों की देख रेख कर रही हैं.