देवघर (DEOGHAR) : देवघर के बैद्यनाथ विहार में झामुमो की बैठक सह अभिनंदन समारोह आयोजित हुई. इस बैठक में पार्टी की ओर से मधुपुर के विधायक एवं मंत्री हाफिजुल हसन और सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का अभिनंदन किया. इस मौके पर झामुमो जिला की सभी मोर्चा कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में 2 फरवरी को दुमका में होने वाली झामुमो पार्टी स्थापना दिवस को भव्य बनाने सहित 19 को प्रमंडलीय बैठक फिर सांगठनिक चुनाव पर विशेष चर्चा की गई.
झारखंड सरकार अपने हिस्से का अंश वृद्धा पेंशन लाभुकों को देगी-मंत्री
झारखंड में पिछले कई महीनों से वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को उनका लाभ नही दिया जा रहा है. इस मामले पर राज्य के मंत्री हाफिजुल हसन ने बताया कि एमपी चुनाव के बाद केंद्र सरकार झारखंड के हक़ का पैसा उपलब्ध नहीं करा रही है. इन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि बार बार निवेदन करने के बाद भी केंद्र सरकार वृद्धा पेंशन योजना का अपना अंश नही दे रही है. मंत्री ने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत 50 प्रतिशत केंद्र का और 50 प्रतिशत राज्य सरकार का अंशदान होता है. केंद्र से बार बार निवेदन करने के बाद भी राशि उपलब्ध नही कराई जा रही है, ऐसे में राज्य सरकार ने अपने हिस्से का अंश 500 रुपिया वृद्धा के खाते में डालने का निर्णय लिया है.
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार अब वृद्धाओं को अपने हिस्से का अंश 5 तारीख को उनके खाते में भेजने का मन बना ली है. इसके अलावा राज्य की ऐसी विधवा महिलाएं जिनका दो या 3 बच्चे है उनके 18 साल पूरा होने तक 4000 रुपिया प्रति माह देने का भी वादा की है.
जो महिला किसी भी योजना से वंचित है उन्हें झामुमो कार्यकर्ता लाभ दिलायेंगे
मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं को शसक्त करने के लिए कई योजना लाई है और कई लाने वाली है. राज्य की वैसी महिला जो किसी भी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गयी है उन्हें झामुमो कार्यकर्ता लाभुक की श्रेणी में सूचीबद्ध करेंगे. इसके लिए झामुमो कार्यकर्ता एक एक घर जाएंगे और उस घर की महिलाओं से योजनाओं के लाभ मिल रहा है या नही उसकी जानकारी प्राप्त करेंगे. ऐसे में जो भी महिला किसी भी योजना के लाभ लेने से वंचित रह गई है उन्हें उस योजना का लाभ दिलवाने में हरसंभव प्रयास करेंगे.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments