रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड पूरा हो हो गया है. मन की बात कार्यक्रम को लेकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए. देश में भाजपा सहित आम लोग उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश के रियल हीरो के बारे में जिक्र करते है.जो लोग निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य में लगे है उनके कामों की सराहना कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते है.मन की बात कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने झारखंड के लाइब्रेरी मैन की सराहना किया है.उनके काम के बारे में पहले भी मन के बात में जिक्र कर चुके है.
40 से अधिक लाइब्रेरी चला रहे
बता दे कि झारखंड में लाइब्रेरी मैन के नाम से पहचान बना चुके संजय कश्यप की सरहना प्रधानमंत्री ने किया है.संजय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से काम कर रहे है. एक साथ 40 से अधिक लाइब्रेरी चला कर गरीब आदिवासी बच्चों को पढ़ने के लिए किताब उपलब्ध करा रहे है.संजय कश्यप चाइबासा के रहने वाले है.फिलहाल वह कृषि विभाग में नौकरी कर रहे है.उनके पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन महंगी किताब खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.किसी तरह से अपनी पढ़ाई पूरा किया.लेकिन जो उनका सपना आईएएस बनने का था वह छूट गया.
आईएएस बनने का सपना टूटा
आईएएस बनने का सपना टूटने के बाद 2004 से संजय ने ठाना की किसी भी गरीब आदिवासी का सपना किताब के अभाव में ना टूटे.इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिल कर लाइब्रेरी की शुरुआत किया.इसके बाद जहां भी संजय का ट्रांसफर हुआ वहां एक लाइब्रेरी की स्थापना करते गए. आज 40 से अधिक लाइब्रेरी संजय चला रहे है. इस लाइब्रेरी में गरीब आदिवासी के बच्चे शिक्षा हाशिल कर रहे है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में संजय का योगदान काफी सराहनीय है.बच्चों को शिक्षा के प्रति वह प्रेरित करते है जिससे आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर सके.
Recent Comments