रांची (RANCHI): दिल्ली किसी की जागीर है क्या...क्या यहाँ आना मना है? जब मीडिया ने दिल्ली में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आने का सबब पूछा तो कुछ इस तरह उन्होंने भड़क कर जवाब दिया. पॉलिटिकल मीटिंग के सवाल उन्होंने कहा कि "यह हमारी इन्साइड मैटर है". क्या-क्या होगा. बहुत सारी बातें बताने लायक होती हैं, तो मीडिया को बता दी जाती हैं. जो हमें रखना होता है उसे अपने पास रख लेते हैं. बता दें कि कल दोपहर सीएम ने राज्यपाल से मिलकर ऑफिस ऑफ दी प्रॉफिट मामले में जल्द निर्णय का आग्रह किया था, वहीं शाम दिल्ली के लिए उड़ान भर ली थी। आज उनके लौटने की भी संभावना है.
दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम से मुलाकात भी की है. और वह किस-किस से मिले, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है। न ही स्पष्ट यह पता चल सका है कि उनके दिल्ली दौरे की वजह क्या है. हालांकि कहा जा रहा था कि 1932 के खतियान मामले में हेमंत राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. राजभवन से ऑफिस ऑफ दी प्रॉफिट मामले में किसी निर्णय में विलंब को लेकर कानूनविदों से राय लेंगे. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर ये प्रचारित कराएंगे कि केंद्र उनकी सरकार को अस्थिर करने की कुत्सित कोशिश कर रही है. तीसरी वजह राजधानी दौरे की नीतीश फैक्टर भी है. हेमंत यूपीए के नेताओं से मिलेंगे.

Recent Comments