रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम से मंगलवार की शाम एक युवती का शव बरामद हुआ था. उसकी पहचान हिंदपीढ़ी की शाहीन परवीन के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शाहीन दो दिनों से लापता थी, जिसके बाद आज उसका शव धुर्वा डैम में तैरता हुआ मिला. परिजनों की मानें तो युवती की शादी 4 साल पहले बंगाल में हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उसका पति उसे मायके छोड़ गया था. वह कई दिनों से काफी तनाव में थी. मृतका का एक 3 साल का बच्चा भी है. हालांकि पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह पता चला कि डैम में एक शव तैर रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह पुरुष का है या महिला का. तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई तो पुष्टि हुई कि शव किसका है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह जगह अब सुसाइड प्वाइंट बन गई है और कई बार प्रशासन के सामने यह मामला भी उठाया गया है कि यहां गश्त बढ़ाई जाए लेकिन ऐसा नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आहत हैं.
Recent Comments