रांची(RANCHI) नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. राजधानी के पूजा पंडाल भी अब बनकर तैयार हो रहे हैं. माता दुर्गा की प्रतिमा भी बनकर तैयार हो गई है. पूजा पंडालों में विराजमान होने के लिए कारीगरों द्वारा जल्दी -जल्दी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. "THE NEWS POST"  की टीम ने पूजा पंडाल का जायजा  लिया तो पूजा कमिटी के अध्यक्ष मुनचुन  रॉय ने पूरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस पूजा पंडाल की लागत 30 लाख रुपए तक की है. इसकी थीम प्रकृति का बचाव है. वेस्ट लकड़ियों से यह पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल में ही माता की मूर्ति भी बनाई जा रही है. इसकी मिट्टी रांची से ही लाई गई है. मिजोरम से 4 हजार बांस की लकड़ियों से इंद्रधनुष का आकार बनाया जा रहा है. पिछले तीन महीने से लगातार कारीगरों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. लकड़ी  से ही प्राकृतिक जीव जन्तु के चित्र भी दर्शाये जा रहे हैं.  प्रकृति के संरक्षण के लिए पूजा कमिटी ने इस कार्य को करने के लिए योजना बनाई है. अभी दिन रात एक करके कारीगरों के द्वारा पूरी तैयारी चल रही है. मशरूम के आकार का पूजा पंडल बनाया जा रहा है. थर्मोकोल के नंदी बनाए जा रहे हैं. वैसे हर वर्ष यह पूजा पंडाल टॉप 10 में अपना स्थान राज्यभर में लाता है. रावण का आकार भी लकड़ियों से तैयार किया गया है. लाइटिंग का कार्य अभी  अधूरा है,अभी निर्माण कार्य जारी है. पंचमी तिथि को पूजा पंडाल में बंगाल के तारापीठ से पुरोहित आएंगे और माता की पूजा की विधि विधान से शुरू हो जाएगी.